दुर्गापुर,खास बात इंडिया:पांडवेश्वर के तृणमूल विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के अभियोग पर दुर्गापुर के पत्रकार संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।ज्ञात हो कि नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने पादवेश्वर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराए,जिसमें कहा गया कि दुर्गापुर के एक बांग्ला दैनिक के पत्रकार राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने के लिए विधायकों को फोन कर रहे हैं।ऐसे वह भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के कहने पर कर रहे हैं। शिकायत दर्ज कराते ही पुलिस ने संजय सिंह को दुर्गापुर के बी जोन इलाके से देर रात गिरफ्तार कर लिया।आज आसनसोल अदालत में उनकी पेशी भी हुई।विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने आज दुर्गापुर के एक निजी होटल में प्रेस मीट करके यह जानकारी दी।
Related Articles
इनमोसा के नए संगठन महामंत्री का हुआ पुरजोर स्वागत
Spread the love रानीगंज: ई0सी0एल इनमोसा के तरफ से सीoआईoएल इन्मोस्सा (कोलइन्डिया) के नव-नियुक्त संगठन महामंत्री कुश कुमार सिंह जी को बधाई एवं सम्मान झापन करने के लिए कनुस्तोरिया एरिया के टैगोर हाउस में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं साथ ही इस कार्यक्रम में बी0सी0सी0एल एवं इ0सी0एल के पदाधिकारियों के बीच संगठन एव सदस्यों […]
रूपनारायणपुर:सामाजिक संस्था की ओर से ग्रामीण बच्चों का नायाब प्रदर्शन
Spread the loveरूपनारायणपुर: कुल्टी इलाके के समाजसेवी व शिक्षक प्रणब चटर्जी की जन्मदिन के अवसर पर रूपनारायणपुर पीस वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ग्रामीण बच्चों के साथ प्रबीर चटर्जी ने केक काटा।इसके बाद सभी बच्चों ने अनूठा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य नाटिका पेश कर समां बांध दिया।तत्पश्चात सभी ने एक […]
आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस ने विजया मिलन के जरिए पेश की मिल्लत की मिसाल
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट: सभी धर्मों को लेकर ही पुलिस चलती है और सभी धर्म के कार्यक्रम सफल तभी होते हैं, जब सभी लोग मिलकर सहयोग करते हैं. ऊक्त बाते आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम पुलिस प्रसाशन द्वरा आयोजित विजया मिलन सामारोह माईथान डेम स्थित बथान […]