बराकर 29 जून : बराकर आरपीएफ थाना के जवानों ने मगंलवार की शाम को बराकर स्टेशन के गुड साइड से दो बैग अवैध शराब सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया ।इस संबंध मे बताया जाता है कि पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में दो युवक बैग मे शराब लेकर चढ़ने की चेष्टा मे थे ।लेकिन आरपीएफ के जवानों ने दोनों युवकों को अवैध देशी तथा अंग्रेजी शराब के साथ गुड़ साइड मे ही पकड़ लिया ।पकड़े गए आरोपी में मुकेश कुमार फतुहा पटना बिहार तथा जितेंद्र कुमार मुसेरी कलिया चोक पटना के रहने वाला है ।दोनों आरोपी आरपीएफ की पकड़ से भागने की कोशिश मे थे ।लेकिन डियूटी पर तैनात एएसआई ज्योयी प्रसाद सिंह ,एस एन मुर्मू ,भी ऐन महतो ने अन्य जवानों के सहयोग से दोनों को कब्जा मे ले लिया गया ।उनके पास से अंग्रेजी तथा देशी कुल 50 बोतल शराब य बरामत किया गया जिसकी कीमत 25 हजार 200 रुपया आंका गया है ।बुधवार को दोनों आरोपियों को आसनसोल न्यायालय ले जाया गया ।
Related Articles
बोतलों में रखे कुल 6.750 लीटर शराब बरामद; 1 गिरफ्तार
Spread the loveआसनसोल:शुक्रवार को मधुपुर पोस्ट के आरपीएफ कर्मियों ने ट्रेन संख्या 12303 यूपी से 09 बोतलों में बंद कुल 6.750 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कुल कीमत 6660/- रुपये है। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।बाद में गिरफ्तार व्यक्ति को बरामद सामग्री के साथ आगामी कानूनी […]
पुलिस हिरासत में मारे गए युवक के घर पहुंची सी आई डी की टीम,की गई पूछताछ
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:बराकर फांड़ि मे पुलिस की हिरासत मे युवक की मौत के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ था .नाराज जनता ने पुलिस के कई वाहनों को फुंक दीया था . इसके साथ ही पुलिस फांड़ि पर पथराव कीया गया था .आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त अजय ठाकुर द्वारा आरोपी पुलिस कर्मियों के […]
कुल्टी पुलिस ने किया आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार,प्रेस मीट कर दी जानकारी
Spread the loveकुल्टी,खास बात इंडिया,वसीम खान:कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस फाड़ी परभारी राज शेखर मुखर्जी ने बीते रात झारखंड स्थीत धनबाद जिला नातुंद्दी थाना अंतर्गत मनियाडीह स्थित जाम कोल ग्राम से ललन वास्की नामक आरोपी को गिरफ्तार किया मालूम हो की 4 जून के रात्रि वार्ड नंबर 66 के अधीन सेल ग्रोथ रामनगर कोलियरी के […]