क्राइम

आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो को किया गिरफतार,अदालत में पेशी

Spread the love

बराकर 29 जून : बराकर आरपीएफ थाना के जवानों ने मगंलवार की शाम को बराकर स्टेशन के गुड साइड से दो बैग अवैध शराब सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया ।इस संबंध मे बताया जाता है कि पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में दो युवक बैग मे शराब लेकर चढ़ने की चेष्टा मे थे ।लेकिन आरपीएफ के जवानों ने दोनों युवकों को अवैध देशी तथा अंग्रेजी शराब के साथ गुड़ साइड मे ही पकड़ लिया ।पकड़े गए आरोपी में मुकेश कुमार फतुहा पटना बिहार तथा जितेंद्र कुमार मुसेरी कलिया चोक पटना के रहने वाला है ।दोनों आरोपी आरपीएफ की पकड़ से भागने की कोशिश मे थे ।लेकिन डियूटी पर तैनात एएसआई ज्योयी प्रसाद सिंह ,एस एन मुर्मू ,भी ऐन महतो ने अन्य जवानों के सहयोग से दोनों को कब्जा मे ले लिया गया ।उनके पास से अंग्रेजी तथा देशी कुल 50 बोतल शराब य बरामत किया गया जिसकी कीमत 25 हजार 200 रुपया आंका गया है ।बुधवार को दोनों आरोपियों को आसनसोल न्यायालय ले जाया गया ।