Durgapur,खास बात इंडिया: सृजनी ऑडिटोरियम में आयोजित पूर्व और पश्चिम बर्दवान जिले के प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी जिलाधिकारियों से बर्चुअली बातचीत की और कई तरह के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि सरकारी परियोजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत सारे क्षेत्रों के बी डी ओ कार्यालय में कम बैठते हैं,उन्हें नियमित ऑफिस में बैठना चाहिए तथा शाम को देर तक कार्यालय में समय देने का निर्देश भी उन्होंने दिया,क्योंकि मत्स्य पालन का काम करने वाले,किसान आदि दिन भर व्यस्त रहते हैं,शाम को ही उन्हें वक्त मिल पाता है।दोनो जिलों के जिलाधिकारियों ने कई तरह के अपडेट दिए।इस मौके पर मंच पर थे आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा,कानून मंत्री मलय घटक तथा प्रशासनिक अधिकारीगण।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।सी एम ने पश्चिम बर्दवान की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।आसनसोल,दुर्गापुर,रानीगंज एवं बर्दवान चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।पूर्व बर्दवान में राइस मिल्स संकरे जगह में हैं,जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे अलग जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।रानीगंज चैंबर ने पार्किंग की मांग की,तो मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडब्लूडी की और से जमीन मुहैया करवा दिया जाएगा।आसनसोल चैंबर के सचिव शंभू झा ने बेहतर कार्य के लिए पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी की तारीफ की।
