समाचार

आसनसोल:वार्ड संख्या 77 के वार्ड पार्षद गुरमीत सिंह को किया गया सम्मानित

Spread the love

Burnpur,खास बात इंडिया:वार्ड 77 के नवनिर्वाचित पार्षद गुरमीत सिंह को प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की तरफ से प्रशस्ति पत्र और उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया।प्रेस क्लब के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने उन्हें सम्मानित किया।साथ थे क्लब के संयुक्त सचिव वसीम खान और एडवाइजर सरदार गुरमीत सिंह। पार्षद गुरमीत सिंह ने कहा कि उनका पूरा ध्यान वार्ड के विकास पर है।वह अपने वार्ड का सर्वांगीण विकास करना चाहते हैं।