बड़ी खबर

Asansol: आसनसोल नॉर्थ थाने एसीपी देवराज दास

Spread the love
  1. Asansol,खास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के तरफ से हर थाना में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने थानों में लोगो की समस्या को सुनी वही आसनसोल नॉर्थ थाना में भी एसीपी सेंट्रल1देवराज दास ने भी लोगो की समस्या को सुना और आश्वासन दिया की जल्द से जल्द मामलों का हल किया जायेगा आपको बता ते चले की आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर एस सुधीर कुमार निलखंठम के निर्देश के बाद हर थाना फाड़ी में कमिश्नर के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी लोगो की समस्याओं का समाधान करने के लिए इलाके के हर थाना में लोगो की शिकायत को सुन रहे हैं और आगे भी इस तरह से लोगो की समस्याओं को सुना जायेगा.इस मौके पर सी आई एस चक्रबर्ती,नॉर्थ थाना प्रभारी तन्मय रॉय आदि भी उपस्थित थे।