बड़ी खबर

आसनसोल:आरपीएफ अधिकारी द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन,प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने की रेल मंत्रालय और डीआरएम से कार्रवाई की मांग

Spread the love

Asansol,खास बात इंडिया: आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार संतोष मंडल के साथ आर पी एफ निरीक्षक दीपांकर दे द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना ने पत्रकारों को मर्माहत किया है और उनमें नाराजगी भी पसर गई है।गौरतलब है कि मंगलवार की शाम रेलगाड़ी के बेपटरी हो जाने की घटना के बाद संतोष मंडल भी कवरेज के लिए गए थे।इसी दौरान आर पी एफ निरीक्षक दीपांकर दे ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद बुधवार को पत्रकारों ने आसनसोल के डी आर एम परमानंद शर्मा तथा आर पी एफ के कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब कारवाई की मांग की।वरिष्ठ पत्रकार बिश्वदेब भट्टाचार्य सहित दर्जनों पत्रकारों ने डी आर एम कार्यालय में प्रदर्शन किया।प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से भी डी आर एम,आसनसोल और रेल मंत्रालय को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के सेक्रेटरी जनरल  संजय सिन्हा ने कहा है कि ऐसे बदतमीज अधिकारी को सजा मिलनी ही चाहिए।प्रतिकूल परिस्थिति में काम करने वाले पत्रकारों को सम्मान मिलना चाहिए,न कि उनका दुर्व्यवहार किया जाए।