Asansol,खास बात इंडिया: आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार संतोष मंडल के साथ आर पी एफ निरीक्षक दीपांकर दे द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना ने पत्रकारों को मर्माहत किया है और उनमें नाराजगी भी पसर गई है।गौरतलब है कि मंगलवार की शाम रेलगाड़ी के बेपटरी हो जाने की घटना के बाद संतोष मंडल भी कवरेज के लिए गए थे।इसी दौरान आर पी एफ निरीक्षक दीपांकर दे ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद बुधवार को पत्रकारों ने आसनसोल के डी आर एम परमानंद शर्मा तथा आर पी एफ के कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब कारवाई की मांग की।वरिष्ठ पत्रकार बिश्वदेब भट्टाचार्य सहित दर्जनों पत्रकारों ने डी आर एम कार्यालय में प्रदर्शन किया।प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से भी डी आर एम,आसनसोल और रेल मंत्रालय को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने कहा है कि ऐसे बदतमीज अधिकारी को सजा मिलनी ही चाहिए।प्रतिकूल परिस्थिति में काम करने वाले पत्रकारों को सम्मान मिलना चाहिए,न कि उनका दुर्व्यवहार किया जाए।
Related Articles
आसनसोल नगर निगम में नए मीटिंग हॉल का हुआ उद्घाटन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:गुरुवार को आसनसोल नगर निगम में नए मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया.निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ओर निगम बोर्ड सदस्य पुर्नसशी राय ने इस नये हाल का उद्घाटन कीया.नया मीटिंग हाल निगम कमिश्नर के कक्ष के नीकट में ही बनाया गया हैै. 00 Post Views: 1,106
आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसायटी ने किया मूर्तिकारों को सम्मानित
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसाइटी के स्वर्ण जयंती वर्ष में पहली बार मृदा शिल्पी अवार्ड से मूर्तिकार को सम्मानित किया गया जिसमें आसनसोल गुजराती समाज के प्रमुख संजय त्रिवेदी, प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक जोशी, आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसाइटी के प्रमुख निशांत शेठ, सचिव आशीष चौहान, सुनील कोठारी, मुकेश मेहता, वीरेश शेठ, कुनाल मेहता, […]
आसनसोल:बाराबनी थाना प्रभारी हुए सस्पेंड;थाने में तृणमूल नेता का जन्मदिन मनाए जाने पर हुई कार्रवाई
Spread the loveआसनसोल (रामबाबू साव):आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के बाराबनी थाने के प्रभारी रहे मनोरंजन मंडल को सस्पेंड कर दिया गया है उन्हें हाल ही में बाराबनी से अंडाल थाने का थानेदार बनाया गया था। लेकिन पदभार ग्रहण करने के पहले ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने इससे […]