Asansol,खास बात इंडिया: आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का नतीजा सामने आ गया। आखिरकार शंभू झा पैनल को ही सफलता मिली।इस पैनल के 16 लोगों की सफलता मिली।ओम प्रकाश बगड़िया अध्यक्ष तथा शंभूनाथ झा सचिव, निरंजन अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनय शर्मा और मुकेश तोदी को उपाध्यक्ष, राजू अग्रवाल को संयुक्त सचिव, आलोक धर को कोषाध्यक्ष तथा अशोक अग्रवाल को संयुक्त कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। वही सोवन नारायण न बसु संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए।
