आसनसोल,खास बात इंडिया: आसनसोल के नया धर्मशाला में जीण माता महोत्सव का आयोजन किया गया। माता के भजनों से पूरी फिज़ा गूंजती रही। श्रद्धालुओं ने भजनों की ताल पर थिरक कर अपनी आस्था का इजहार किया। श्री जीण शक्ति मंगलपाठ भी हुआ जिसमे महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। श्री जीण भवानी सेवा समिति की तरफ से यह आयोजन किया गया।यह चौथा साल था। इस चतुर्थ वार्षिक कार्यक्रम में कलाकारों ने समां बांध दिया।
