बिजनेस

आसनसोल चैंबर का चुनाव जारी,दो पक्षों में कांटे की टक्कर

Spread the love

Asansol,khaas baat India: आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव जारी है। सदस्यगण अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।इस बार मुकाबला दो पक्षों के बीच है। एक तरफ चैंबर की पुरानी अनुभवी टीम है ,जबकि विपक्ष में गौरी फॉर ग्लोरी की टीम मैदान में है।चैंबर के वरिष्ठ सदस्य जगदीश प्रसाद केडिया मुख्य चुनाव अधिकारी हैं।उनकी देखरेख में चुनाव हो रहा है।कल यानी शुक्रवार को मतगणना के बाद ये तय हो पाएगा कि किसको मिली शह और कौन खाया मात। गौरतलब है कि गौरी फॉर ग्लोरी टीम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सतपाल सिंह कीर पिंकी, उपाध्यक्ष राजेश मिहारिया, जतिंदर सिंह अरोड़ा, संयुक्त सचिव शोभन नारायण बसु, मनोज तोदी, कोषाध्यक्ष के लिए राजू अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष के लिए उज्जवल राय, कार्यकारिणी सदस्य के लिए हरिनारायण अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, दयानंद प्रसाद, संजय तिवारी, संजय चांचड़ा, अनिरूद्ध राय, विशाल गुप्ता, आनंद राणा, ओम प्रकाश गुप्ता पिन्टू, सुनील सोनकर, सुशांत दां, चंदन उपाध्याय, शंकर नारायण मुरली, बीआर दासगुप्ता, मो. इम्तियाज, सुदीप अग्रवाल, शमीक पाल, विनोद बगड़िया, मंजीत सिंह बग्गा, सुभाष अग्रवाल, सौम्य चौधरी, पंकज सलूजा प्रत्याशी हैं।अनुभवी और यूथ टीम ने ओम प्रकाश बगड़िया को अध्यक्ष तथा निवर्तमान सचिव शंभूनाथ झा को सचिव प्रत्याशी बनाया है। वहीं पैनल में निरंजन अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनय शर्मा और मुकेश तोदी को उपाध्यक्ष, सुनीत दास और राजू अग्रवाल को संयुक्त सचिव, आलोक धर को कोषाध्यक्ष तथा अशोक अग्रवाल को संयुक्त कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी है। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए बिनोद केडिया, दिनेश पोद्दार, सुदीप अग्रवाल, ऋत्विक घटक, बिजय माखरिया, धर्मबीर प्रसाद, शंकर चटर्जी रिजू, पंकज अग्रवाल, मनीष बगड़िया, राकेश बंसल, कंचन सेन, अमर प्रसाद, आनंद पारीक, अभय कुमार बरनवाल, संतोष दत्ता और अभिक संथालिया, दुर्गा साव, अजय साहा, सुनील मुकीम प्रत्याशी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *