Asansol, ख़ास बात इंडिया: जामुडिया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी के इलाके नाजिरपाड़ा में एक पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी.मृतक की पहचान 33 वर्षीय सफदर अंसारी के रूप में हुई है.परिजनों ने बताया कि मृतक 5 भाई हैं. बड़े भाई ने कहा कि इस तरह के पहले भी कई बार झगड़े हुए लेकिन आज भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था.इसी दौरान संझलेे भाई ने अपने से छोटे भाई को गोली मार दी. शूटआउट की घटना के बाद स्थानीय पार्षद आरिफ अली घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने कहा कि किसी बात को लेकर परिवार में झमेला चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई मोहम्मद हैदर अंसारी ने अपने छोटे भाई सफदर अंसारी को गोली मार दी, स्थानीय लोगों ने एवं श्रीपुर फांड़ी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल सफदर को जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने सफदर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हैदर को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है घटनास्थल पर ए सी पी सेंट्रल दो तथागत पांडेय के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुट गयी .
