Asansol, खास बात इंडिया:अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने अपने राष्ट्रिय कार्यक्रम अमृतधारा के अंतर्गत मई माह को *अमृतधारा माह 2022* मानाने का निश्चय किया और इसी संदर्भ में मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने आज दिनांक 18.05.2022 अपनी 14 वी अमृतधारा ठन्डे पिने के पानी की मशीन समाज को समर्पित की। इस भीषण गर्मी में अगर लोगो को साफ़ , स्वच्छ शीतल जल आसानी से पीने को मिल जाये तो इससे उत्तम कुछ और नहीं हो सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए आसनसोल शाखा निरंतर जनमानस की सेवा में लगी हुई है । आसनसोल के व्यस्तम इलाको में से एक गिरजा मोड़ के निकट यह मशीन लगायी गयी। इस मशीन को हमारे शाखा के सदस्य श्री रोहित अग्रवाल ने अपनी स्वर्गीय माताजी आशा देवी अग्रवाल की स्मृति में शाखा को भेट की । इसका उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी ने अपने कर कमलो से किया और युवा मंच द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सेवा मूलक कार्यो की प्रसंशा की और नगर निगम की ओर से हर मुमकिन सहायता देने का आश्वाशन भी दिया ।मौके पर साउथ ट्रैफिक गार्ड के सब इंस्पेक्टर श्री सोमनाथ लाएक , शाखा के निर्वर्तीमान अध्यक्ष अभिषेक केड़िया , पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक , शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , सचिव संदीप दारूका , कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल , अमृतधारा संयोजक कुणाल अग्रवाल , रोहित अग्रवाल , प्रदीप अग्रवाल, सत्यजीत बागड़ी , आयुष अग्रवाल , बिनय मिहारिया और आनंद अग्रवाल , मुकेश शर्मा , राकेश केड़िया , बिमल जालान उपस्थित थे ।
Related Articles
लक्षीपुर रेड लाइट एरिया में चला छापामारी अभियान,35 नाबालिग लड़कियों को किया गया बरामद,
Spread the loveआसनसोल/कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:वेस्ट बंगाल कमिशन फार प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स के निर्देशानुसार बुधवार रात को कुलटी थाने के नियामतपुर इलाके के लछिपुर यौन पल्ली से 35 नाबालिग लड़कीओ को बरामद कीया गया.पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से संयुक्त रुप से यह अभियान चलाया गया । वेस्ट बंगाल […]
West Bengal:श्री राम के प्रति अनोखी भक्ति, बंगाल की श्वेता ने सुंदर कांड के शब्दों से बना डाली रामलला की अद्भुत तस्वीर..
Spread the loveआसनसोल,अंशुमान जायसवाल:अयोध्या श्री राम मंदिर मे स्थापित प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के 6 दिन गुजर चुके हैं, इन 6 दिनों के पहले पुरे देश मे जो ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही थी ठीक वही लहर अब भी पुरे देश मे बरकरार है, जिसकी एक तस्वीर पश्चिम बंगाल […]
मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसके भाई के सुपुर्द किया
Spread the loveरानीगंज,खास बात इंडिया:मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 28 वर्षीय महिला जयसब खातून उर्फ तुहिना भटकती हुई रानीगंज के निमचा आ गई,लिहाजा निम चौकी पुलिस ने उसे सुरक्षा प्रदान करते हुए अपने कस्टडी में रखा और आज आसनसोल एस डी एम के जरिए निम चौकी प्रभारी रंजित बिस्वास ने उस महिला के उसके भाई […]