सालानपुर, ख़ास बात इंडिया:पश्चिम बंगाल की मुखमंत्री ममता बनर्जी की परियोजनाओं में से एक उत्सर्ग रक्त दान शिविर पूरे राज्य में शुरू किया जा रहा है आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सालानपुर थाना प्रबंधन एवं उज्जीवन रक्तदान समिति के सहयोग से रूपनारायणपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक निजी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख रूप से उपस्थित थे समाज सेवी भोला सिंह कुल्टी एसीपी सुकांतो बनर्जी सालानपुर थाना परभारी अमित हती रूपनारायणपुर पुलिस चौकी के परभारी राहुल देव मंडल जिला परिषद के अध्यक्ष अरमान खान पुलिस के जवान रंजीत सरकार के साथ और भी समाज सेवी मौजूद थे सभी पुलिस कर्मियों और नागरिक स्वंसेवी कर्मियों सहित कई संस्था संगठन के सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया संगठन में उज्जीवन रक्तदान समिती मौजूद थी लगभग 60 सेनानियो ने रक्तदान किया एसीपी सुकांतो बैनर्जी ने ने सभी रक्त योधवाओं को धन्यवाद दिया और उनके अच्छे रहने की कामना की।
