राष्ट्रीय

सिलीगुड़ी:गृहमंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार,कहा,लागू करेंगे सीएए,ममता ने उठाए सवाल

Spread the love

सिलीगुड़ी,खास बात इंडिया,मनोज शर्मा की रिपोर्ट: सिलीगुड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा  कि जैसे ही कोविड की लहर खत्म होगी नागरिकता संशोधन कानून को लागू करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी सीएए के बारे में अफवाहें फैला रही है कि इसे जमीन पर लागू नहीं किया जाएगा। अमित शाह ने कहा ‘टीएमसी सीएए के बारे में अफवाहें फैला रही है कि इसे जमीन पर लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि हम सीएए को जमीन पर लागू करेंगे, जैसे ही कोविड की लहर समाप्त होगी…ममता दीदी घुसपैठ चाहती हैं…सीएए वास्तविकता था, वास्तविकता है और वास्तविकता रहने वाला है।’ इसपर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी सवाल उठाए।