राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल कायस्थ समाज ने तारक नाथ सिन्हा को सिल्वर जुबली विवाह वार्षिकी की बधाई दी,अध्यक्ष संजय सिन्हा समारोह में पहुंचे

Spread the love

रानीगंज,खास बात इंडिया:ज्ञान भारती स्कूल के शिक्षक और कायस्थ समाज के अभिन्न अंग तारक नाथ सिन्हा ने अपने विवाह वार्षिकी की सिल्वर जुबली मनाई।सराफ भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह में उनके परिवार के सदस्य,मित्र गण एवं  मीडिया पर्सनेलिटी तथा पश्चिम बंगाल कायस्थ समाज के अध्यक्ष  संजय सिन्हा भी अपने समाज के लोगों के साथ पहुंचे और उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य व लंबी उम्र की कामना की। संजय के साथ रोशन प्रसाद,अंजन दे आदि उपस्थित थे।शिक्षक तारक नाथ और उनकी अर्धांगिनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।