बराकर,खास बात इंडिया: लगातार तप्ती भीषण गर्मी ओर चढ़ते तापमान में लोगो का जीवन बसर करना काफी कठिन हो गया है।जहा सबसे अधिक समश्या का सामना राहगीरों के अलावा आम लोगो की सुरक्षा प्रदान करने में लगे सुरक्षा कर्मी सड़क पर अपनी ड्यूटी करते सीभीक के जवान है।जो इस ताप्ती भीषण गर्मी में खड़े होकर कार्य कर रहे है।ऐसे कर्मियों को थोड़ी राहत पहुचाने के लिए बराकर मेडी क्लीनिक के प्रोपराइटर मिलन शर्मा समाजसेवी राहुल गुप्ता ने रविवार को ठंडा शीतल पेय माजा ओर फ्रूटी प्रदान किया।बराकर छेत्र के बैगुनिया मोड, चेकपोस्ट,बराकर स्टेशन मोड, कल्यानेश्वरी रोड स्थित नवनिर्मित ट्रैफिक कार्यालय, मनबड़िया, इत्यादि स्थानों पर कार्य कर रहे कमियों को राहत प्रदान किया। मेडी क्लीनि की ओर से छेत्र में लगातार स्वास्थ्य को लेकर गरीब की सहायता करने का कार्य करते देखा जा सकता है।
