आसनसोल,खास बात इंडिया:‘आसनसोल रेल मंडल के तहत आने वाले तीन स्कूलों को बंद करने का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर लिया गया है,मंडल स्तर पर होता तो विचार किया जाता।’ ये कहना है आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा का।खास बात इंडिया से खास बातचीत के क्रम में उन्होंने आगे कहा कि ‘ मंत्रालय द्वारा जो फैसला लिया गया है,उसपर मंडल टीका – टिप्पणी नहीं कर सकता है।फिर भी अभिभावकों और राजनीतिक संगठनों की तरफ से जो ज्ञापन आदि दिए गए हैं,उन्हें मंत्रालय को भेज दिए गए हैं।गौरतलब है कि आसनसोल के ईस्टर्न रेलवे बॉयज स्कूल सहित तीन स्कूलों को बंद किए जाने के फैसले के खिलाफ लगातार आंदोलन किए रहे हैं।अभिभावकों का गुस्सा भी शबाब पर है।सभी इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।इस संदर्भ में डी आर एम परमानंद शर्मा ने कहा कि ‘ मैं अभिभावकों और शिक्षकों की फीलिंग समझ सकता हूं लेकिन मेरे स्तर से कुछ भी नहीं किया जा सकता है।’
