राष्ट्रीय

Asansol MP By Election: किसकी होगी शह,कौन खाएगा मात?

Spread the love

आसनसोल,खास बात इंडिया: चंद घंटों के बाद आसनसोल लोकसभा उप चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो जाएगा और उसके बाद ये सामने आ जाएगा की किसको मिलेगा जीत का सहरा।भाजपा का कमाल खिल उठेगा या फिर तृणमूल कांग्रेस के हैबीबेट उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को मिलेगी जीत।उधर कांग्रेस उम्मीदवार प्रसेनजीत पुईतांडी और माकपा प्रार्थी पार्थ मुखर्जी भी आशान्वित हैं,लेकिन देखा जाए तो मुकाबला भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल और तृणमूल प्रार्थी शत्रुघ्न सिन्हा के बीच ही कड़ा मुकाबला होगा।ज्ञात हो कि पिछले लोकसभा चुनावों में तृणमूल को हार का मुंह देखना पड़ा है।इस बार तृणमूल ने एडी चोटी की ताकत लगा दी है,लेकिन सवाल यह उठता है कि जनता ने क्या फैसला सुनाया है,इसे ही स्वीकार करना होगा।