रानीगंज,खास बात इंडिया:भाजपा के राष्ट्रीय नेता राहुल सिन्हा आज रानीगंज के नंदन कॉलोनी में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पौल के समर्थन में प्रचार किया और वोट मांगा जिस में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रानीगंज विधानसभा के इंचार्ज डॉ विजन मुखर्जी जिला नेता सभापति सिंह दिनेश सोनी शमशेर सिंह शक्ति केंद्र प्रमुख जय सिंह राजेंद्र साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता का राहुल सिन्हा आसनसोल के लोग मोदी जी को चाहते हैं और यह सीट भाजपा की है और 2014 और 19 में भाजपा नेहा जीत दर्ज की थी और इस उपचुनाव में भी यहां की जनता का प्यार और आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी को ही मिलेगा।
