रानीगंज,खास बात इंडिया:आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन के सभागार में दिवंगत समाजसेवी रामअवतार बजोरिया के दूसरे पुण्यतिथि मनाई गई इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी आसनसोल रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज रानीगंज के प्रख्यात व्यवसायी और समाजसेवी आरपी खेतान जमुरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अजय खेतान दिवंगत रामअवतार बजरिया के तीनों बेटे सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे कार्यक्रम के दौरान उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। सभी आमंत्रित गणमान्य अतिथियों ने राम अवतार बजोरिया के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला विदित हो कि राम अवतार बाजोरिया भारत विकास परिषद के संस्थापक थे इस संस्था के माध्यम से उन्होंने कई सामाजिक कार्य किए हैं इस संस्था द्वारा विधवा जरूरतमंद महिलाओं के आंखों का ऑपरेशन उनको राशन बांटना सहित अन्य सामाजिक कार्य किए जाते थे यह सभी कार्य रानीगंज के कुमार बाजार इलाके में स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा केंद्र आश्रम में किए जाते थे।
