समाचार

शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love
बराकर: बिर शाहिद भगत सिंग की शहादत दिवस डीवाईएफआई कुल्टी द्वारा अपने सभी शाखाओं में श्रद्धा सुमन एव झंडोतोलन कर मनाया गया। इस दौरान कुल्टी आंचलिक कॉमिटी के अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी के नेतृत्व में कार्यक्रम सभी कार्यालयों में किया गया। जहा बिर शहिद ए आजम की मूर्ती पर माल्यार्पण कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। जहा बराकर बैगुनिया, कुल्टी, रामनगर पार्टी कार्यालयों में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डीवाईएफआई के राज्य कॉमिटी के सदशया सह जिला उपाधक्ष बिनोद सिंग ने अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे कहा कि बिर भगत सिंग के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए हसते हसते फाँसी का फंदा गले मे ले लिया था। ओर हसते हसते अपने प्राणों की आहुति देश के लिए न्योछावर करदी। जिनके आंदोलन के कारण आज हम आज़ादी में जी रहे है। इस दौरान पार्टी के मनोज रजक, प्रियो नाथ घोष,जयकाली,प्रशांतो प्रामाणिक,सुनील पासवान,धर्मा बाउरी, सोमैन, सजल भट्टाचार्य,तारक बादयकर, माना बाउरी सहित कई सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *