राष्ट्रीय

Asansol MP by Election: कोबिड गाइडलाइन के मुताबिक ही होगा चुनाव: डीएम

Spread the love

आसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल में लोकसभा उप चुनाव की प्रशासनिक  तैयारी शुरू हो चुकी है।आज पश्चिम बर्दवान के डी एम कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की डीएम एस अरुण प्रसाद  और पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने।दोनो अधिकारियों ने बताया कि कॉविड के नियमों का पालन करते हुए ही चुनाव कराया जाएगा।12 अप्रैल को चुनाव होगा।28 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी।17 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।इस बार 17,34,377 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।1,27 पोलिंग स्टेशंस होंगे।