आसनसोल,खास बात इंडिया:प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी को ओर से विश्व महिला दिवस के मौके पर विमेंस एक्सीलेंस अचीवमेंट अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया गया।आसनसोल जिला ग्रंथागार में आयोजित समारोह के दौरान प्रतिभावान एवं विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं आसनसोल विमेंस थाने की प्रभारी अर्पिता मजूमदार,विशिष्ट समाज सेवी प्रणति बनर्जी,वरिष्ठ पत्रकार देवजानी सिन्हा और डीसरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल,सोदपुर एरिया की अध्यक्ष संयुक्ता नायक।सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।इससे पहले प्रेस क्लब के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने स्वागत भाषण में सभी को बधाई दी और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।प्रेस क्लब की ओर से सौरोदीप्तो सेनगुप्ता,प्रशांत सुर, बिशु मंडल,आदिल मुकीम,मोहम्मद साजिद हुसैन,सुलेखा महतो,राजन सिंह आदि उपस्थित थे।मंच संचालन अनुसूया रॉय ने किया।
