आसनसोल, 8 मार्च 2022:दोल यात्रा/होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ से निपटने के लिए कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 03133 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल 15.03.2022 (मंगलवार) को 23:50 बजे कोलकाता से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:35 बजे रक्सौल पहुंचेगी और 03134 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल 16.03.2022 (बुधवार) को 21:00 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:35 बजे कोलकाता पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन अपने मार्ग में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी जंक्शन, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनियॉं और घोडासहन स्टेशनों पर रुकेंगी।इस ट्रेन में वातानुकूलित 3 टीयर और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।
