निरसा,खास बात इंडिया:ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत रीजनल वर्कशॉप मुगमा में मंगलवार की सुबह तिमाही बोनस भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों ने काम बंद कर धरने पर बैठ गए मजदूरों ने कहा कि जब तक तिमाही बोनस कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया जाता हम लोग का काम बंद रहेगा। ईसीएल के बाकी इकाइयों में एक्स्ट्रा बोनस एक सप्ताह पूर्व ही भुगतान कर दिया गया है। परंतु ईसीएल मुगमा एरिया में प्रबंधक की लापरवाही के कारण हमलोगों का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। वही प्रबंधक का कहना है कि नया सॉफ्टवेयर आने के कारण कुछ मजदूरों के एक्स्ट्रा बोनस में गड़बड़ी पाई गई है। जिसे कारण 5 लोगों को छोड़ बाकी सारे लोगों का कंपनी भुगतान करने को तैयार है और 7 दिन के अंदर उन 5 लोगों का भी भुगतान कर दिया जाएगा जिसका गड़बड़ी हुआ है। साथ ही साथ महीने का भी वेतन भी भुगतान कर दिया जाएगा। परंतु मजदूरों का कहना था कि जब तक सभी मजदूरों का तिमाही बोनस का भुगतान नहीं हो जाता तब तक सारे लोगों का मासिक वेतन भी रुका रहेगा। वही मौके पर उपस्थित प्रबंधक कार्मिक रति मोहन शर्मा एवं अभिकर्ता अभिजीत गुहा ने कहा कि मुगमा रीजनल वर्कशाप में कुल 85 मजदूर हैं जिसमें से 80 मजदूरों का एक्स्ट्रा बोनस ठीक-ठाक है परंतु 5 मजदूर का ही सिर्फ नया सॉफ्टवेयर के कारण गड़बड़ी पाया गया है। जिसे 7 दिनों के अंदर ठीक कर दिया जाएगा कंपनी मजदूरों का वेतन एवं एक्स्ट्रा बोनस दोनों देने को तैयार है परंतु मजदूर नहीं मान रहे प्रदर्शन करने वालों में शिवाजी चटर्जी बोलाई बाउरी, द्वारिका बाउरी, मानस कुमार लाल, उमेश सिंह, राघवेंद्र राय, एसके सिन्हा, संदीप मुखर्जी, शुकुल टूडू, शष्टिपदों कुंभकार, आरएन दत्ता, संदीप साधु सहित अन्य मजदूर मौजूद थे।
