जमुई / झाझा : झाझा प्रखंड के केशवपुर पंचायत से धमना गांव वार्ड नंबर 10 के वर्तमान नवनिर्वाचित वार्ड सचिव पंकज कुमार साह को ग्रामीणों ने 98 वोट से पराजित कर उनके विरोधी विकास पांडे को 65 वोट से अपराजित किया वहीं ग्रामीण में काफी पंकज साह के प्रति खुशी जाहिर देखा गया साथ ही पंकज के जीत के होने के बाद 10 नंबर वार्ड की जनता काफी उत्साह एवं एक दूसरे को माला अर्पण कर जीत का खुशी मनाया वहीं दूसरी ओर हमारे सूत्रों द्वारा बातचीत के दौरान कहा की जनता कि यह जीत है इसमें हम कुछ भी नहीं कर सकते क्योंकि जनता के अनुसार जो भी कार्य होगा 10 नंबर वार्ड में उसे स्वता रूप से मैं वादा करता हूं की करवा लूंगा यह हमारी जीत नहीं 10 नंबर वार्ड के जनता की जीत है साथ ही मीडिया बंधु को संबोधित करते हुए श्री पंकज ने कहा के हमारे हर दुख मुसीबत को तथा देश के हर एक खबर को अपनी जान जोखिम में डालकर प्रकाशित करते हैं इसलिए मैं मीडिया बंधु को धन्यवाद देना चाहूंगा।
Related Articles
बराकर के माया नगर और शांति नगर में जल जमाव की समस्या
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया,रामबाबू साव की रिपोर्ट:बराकर शहर के वार्ड नंबर 68 और 69 के शांति नगर और माया नगर के लोग जलजमाव की समस्या को लेकर भारी परेशानी का सामना कर रहे . इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है की वर्षा होने पर इस सड़क पर भारी मात्रा में जल जमाव […]
सामाजिक संगठन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Spread the loveसीतारामपुर:सीतारामपुर टैगोर इंस्टीट्यूट प्रांगण में शनिवार सुबह पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ सीतारामपुर ब्रांच के नेतृत्व में सहयोग में आदिकर्ण फाउंडेशन ने मिलकर रक्तदान शिविर के साथ निःषुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया। उक्त रक्तदान शिविर के साथ निःषुल्क मेडिकल शिविर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। मेडिकल शिविर में विशेष रूप से […]
सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ एम एस परवाज़ के साथ खास बात इंडिया की बातचीत
Spread the loveबिहार / जमुई / झाझा,शक्ति प्रसाद शर्मा:जिले के तेज तर्रार समाजसेवी गरीबो के मसीहा डॉ एम एस परवाज़ से एक बार फिर सृस्टाचार मुलाकात के दौरान खास बातचीत हुई जिसमें जिला नही बल्कि बिहार के हर एक ऐसी समस्या में डुवी हुई है जो सरकार जरा भी चु तक नही करते क्या हुई […]