समाचार

धमना के 10 नंबर वार्ड के वार्ड सचिव पंकज के जीत से ग्रामीणों में काफी उत्साह 

Spread the love

जमुई / झाझा : झाझा प्रखंड के केशवपुर पंचायत से धमना गांव वार्ड नंबर 10 के वर्तमान नवनिर्वाचित वार्ड सचिव पंकज कुमार साह को ग्रामीणों ने 98 वोट से पराजित कर उनके विरोधी विकास पांडे को 65 वोट से अपराजित किया वहीं ग्रामीण में काफी पंकज साह के प्रति खुशी जाहिर देखा गया साथ ही पंकज के जीत के होने के बाद 10 नंबर वार्ड की जनता काफी उत्साह एवं एक दूसरे को माला अर्पण कर जीत का खुशी मनाया वहीं दूसरी ओर हमारे सूत्रों द्वारा बातचीत के दौरान कहा की जनता कि यह जीत है इसमें हम कुछ भी नहीं कर सकते क्योंकि जनता के अनुसार जो भी कार्य होगा 10 नंबर वार्ड में उसे स्वता रूप से मैं वादा करता हूं की करवा लूंगा यह हमारी जीत नहीं 10 नंबर वार्ड के जनता की जीत है साथ ही मीडिया बंधु को संबोधित करते हुए श्री पंकज ने कहा के हमारे हर दुख मुसीबत को तथा देश के हर एक खबर को अपनी जान जोखिम में डालकर प्रकाशित करते हैं इसलिए मैं मीडिया बंधु को धन्यवाद देना चाहूंगा।