रानीगंज/जेके नगर,प्रताप बर्मन की रिपोर्ट:जेके नगर आर माइंस के अंडर में जेके नगर प्रोजेक्ट में बीती रात करीबन 8:00 बजे माइंस के भीतर के भीतर कोयले धसने से मृत्यु हुई एक श्रमिक के ब्लास्टिंग के दौरान हुई है ।दुर्घटना स्थानीय बाशिंदे का कहना है खदान के नीचे ब्लास्टिंग के दौरान हिल रही है ।सभी घर कुछ दिनों से स्थानीय बाशिंदा का यह लेकर आपस में ही चल रही थी बातचीत इस दौरान यह घट गई यह दुर्घटना अफरा तफरी में मैनेजमेंट में पुलिस को बुलाया और स्थानीय ट्रेड यूनियन नेता और साधारण बाशिंदा भी पहुंचे ।माइंस के पास मृतक का शरीर खदान में खदान के अंदर में ही रख के शुरू हुई। बी का प्रदर्शन मैनेजमेंट और ट्रेड यूनियन के बीच बातचीत के बाद मृतक डबलू हाड़ी को खदान के नीचे से ऊपर लाया गया और उनका पुत्र को नौकरी ज्वाइन कराया गया जबकि बीते कुछ दिन पहले बेलिया बाथन अंचल में लगातार हो रही थी लैंडस्लाइड से परेशान थे। स्थानीय बाशिंदे मैनेजमेंट का घेराव भी हुई थी इस बीच मैनेजमेंट ने कुछ बालू पैकिंग कर के उस गड्ढे को भर दिया था जब कीजिए मेरी ग्राम वासियों को कहना है यह हमारे गांव के नीचे जो कोयले के पिलर है उसका काटने का चक्कर में यह दुर्घटना घटी बाशिंदा को कहना है किसी भी वक्त बड़ा दुर्घटना घट सकती है।
