राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल:आसनसोल सहित चार नगर निगमों में तृणमूल का जलवा,भाजपा की करारी हार

Spread the love

आसनसोल,खास बात इंडिया:पश्चिम बंगाल में आसनसोल,विधान नगर,सिलीगुड़ी और चंदन नगर में नगर निगम चुनाव का नतीजा आज आया।तृणमूल का जलवा देखने को मिला चारों जगह तृणमूल को भारी सफलता मिली।आसनसोल में106 में से 91 सीटें तृणमूल की मिलीं,07 भाजपा को,3 कांग्रेस को,2 माकपा को और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलीं ।लिस्ट साथ संलग्न है।देख सकते हैं।