आसनसोल,खास बात इंडिया:अब से चंद घंटों के बाद आसनसोल नगर निगम चुनाव का मतगणना होना है,लेकिन इससे पहले धाधका स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के मतगणना केंद्र के बाहर दर्जनों विरोधी दलों के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया,लिहाजा सुरक्षा प्रहरियों को लाठी भांजनी पड़ी।
