रानीगंज,खास बात इंडिया:रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल की साझेदारी में रविवार को फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया।कैंप का उद्घाटन हेल्थ वर्ल्ड के चेयरमैन डॉक्टर अर्णांश गांगुली तथा सीईओ प्रबीर मुखर्जी ने साथ मिलकर किया। इस मौके पर हेल्थ वर्ल्ड के विजय कुमार खैतान,सुरेश सरायन,चैंबर के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,सचिव अरुण भरतीया आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यों में रानीगंज चैंबर की भूमिका सराहनीय है।
