बड़ी खबर

परिवारवाद और अपराधीकरण से कोसों दूर जदयू,हमारे प्रत्याशियों को जिताएं:गुलाम रसूल बलियावी

Spread the love

आसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम चुनाव में इस बार जदयू के आठ उम्मीदवार भी मैदान में हैं।सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी,पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दत्ता और पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की।शहर के मालती मंगल प्लाजा में आयोजित प्रेस मीट में ये पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बलियावी ने कहा कि जदयू की बेहद साफ सुथरी है और परिवारवाद तथा अपराधीकरण का हमने हमेशविरोध किया है।यह जय प्रकाश नारायण जैसे समाजवादियों से जुड़ी पार्टी है। बिहार में भाजपा के साथ सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके हमारा जुड़ाव जरूर है लेकिन हमारी विचारधारा बिलकुल अलग है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका हमेशा ध्यान रखा है।दूसरे किसी भी राज्य में हमारा भाजपा से कोई समझौता नहीं है।बंगाल में हम अपनी जड़ें जमाने में लगे हैं।उन्होंने ममता बनर्जी सरकार को भ्रष्टाचारी कहा।अमिताभ दत्ता ने कहा कि आसनसोल नगर निगम चुनाव में इस बार 8 उम्मीदवार जदयू के है ।इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह ने भी अपनी बातें रखीं और कहा कि भविष्य में जदयू पूरी ताकत के साथ यहां अपना आंदोलन शुरू करेगी।इस मौके पर जदयू राज्य स्तर के अन्य नेतागण मौजूद थे।साथ ही वार्ड नंबर 41 के प्रार्थी राजन सिंह,40 की उम्मीदवार बेबी सिंह,मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित थे।