राष्ट्रीय

आसनसोल:पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने फहराया तिरंगा

Spread the love

आसनसोल: पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा  डिविजनल रेलवे स्टेडियम (लोको स्टेडियम), आसनसोल में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर  परमानंद शर्मा, डीआरएम, आसनसोल ने राष्ट्रीय झंडा को फहराया। रेलवे सुरक्षा बल वाहिनी, भारत स्काउट एंड गाइड्स के कार्यकर्ताओं तथा सेंट जॉन एंबुलेंस के सदस्यों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।अपने भाषण में श्री शर्मा, डीआरएम ने इस बात का उल्लेख किया कि कोविड-19 महामारी के बावजूद भी आसनसोल मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अनवरत कार्य किया जिसके परिणामस्वरूप मंडल ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस वर्ष 10 जनवरी 2022 तक माल वाहन से 2801.78 करोड़ रुपयों की उपार्जन हुई जो विगत वर्ष के इसी माह की तुलना में 18.94% ज्यादा है। दिनांक 10.01.2022 तक हमारी कुल उपार्जन 3081.80 करोड़ रुपए हुई जो विगत वर्ष की तुलना में 27.66% अधिक है। माह अगस्त ,21 से जनवरी, 22 तक माह में 11 दिन मेल/ एक्सप्रेस के समय पालन 100% दर्ज की गई जबकि हम अपने मंडल में माल गाड़ियों के गति को 43 किलोमीटर प्रति घंटा रख पाने में सक्षम हुए हैं। सवारी एवं माल डिब्बा विभाग ने जुलाई के एक माह में 560 वैगनों की ओआरएच (501 बाक्स-एन डिपो तथा 59 अप सिक लाइन,अंडाल में) को हासिल किया है जो कि मंडल द्वारा हासिल की गई  अब तक की आउट टर्न में सर्वाधिक है। सुरक्षा के मामले में, विभिन्न अभियानों केपरिणामस्वरूप 133861/- रुपयों की चोरी हुई रेलवे संपत्ति की उगाही के साथ आरपी (युपी) धारा के अंतर्गत 29 मामलों को दर्ज किया गया है तथा रेलवे संपत्ति के अपराध के खिलाफ 31 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ/ आसनसोल ई-टाऊटिंग तथा विंडो टाऊटिंग के खिलाफ लगातार काम कर रही है । बिजली लोकों शेड, आसनसोल द्वारा डब्ल्यू एएम-4 लोकोमोटिव संख्या 21387 को सही मायने में क्रू फ्रेंडली लोकोमोटिव के रूप में बदल दिया गया है। बिजली/ सामान्य विभाग द्वारा सिमुलतला के आरपीएफ बैरक में पावर  की आपूर्ति के लिए 3 केडब्ल्यूपी की सोलर प्लांट लगाया एवं चालू किया गया। अगस्त, 21 से जनवरी, 22 तक भंडार विभाग ने 4414 एमटी इंजीनियरिंग स्क्रैप सृजित किया गया। राजभाषा विभाग ने वस भर में कई तरह की कार्यक्रमों को आयोजित किया। जसीडीह स्टेशन पर डॉ हरिवंश राय बच्चन पुस्तकालय  खोला गया। बर्नपुर /आसनसोल नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा आसनसोल मंडल को “राजभाषा चल शील्ड” प्रदान किया गया।

यात्री सुख – सुविधा हमारे ध्यान का मुख्य केंद्र रहा है तथा इस दिशा में मंडल द्वारा महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है। आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 पर क्विक वाटरिंग  सुविधा को चालू किया गया। कर्मचारियों के सुख – सुविधा के लिए जसीडीह/टीआरडी कॉलोनी में 4 नए टाइप II कर्मचारी क्वार्टर का निर्माण किया गया। जसीडीह में 40 बेड वाली नई आरपीएफ बैरक को चालू किया गया।

डीआरएम ने लेखा, संरक्षा तथा यांत्रिक /पावर, पर्यावरण एवं कर्मचारी जन कल्याण तथा अन्य विभागों द्वारा वर्ष के द्वारा उल्लेखनीय कार्य संपादन को भी इसमें शामिल किया।इस अवसर पर आरपीएफ डॉग स्क्वायड के प्रदर्शन ने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया।स अवसर पर  एम. के. मीना/ एडीआरएम-I,  बी. के. त्रिपाठी/एडीआरएम -II  के साथ-साथ मंडल के सभी शाखा अधिकारी, अंजू शर्मा/ अध्यक्ष पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन तथा महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्यायें, भारत स्काउट एंड गाइड के कार्यकर्ता तथा भारी संख्या में बेकार कर्मचारीगण उपस्थित थें।बाद में परमानंद शर्मा  ने ट्रैफिक कॉलोनी में भारत स्काउट एंड गाइड्स/ आसनसोल जिला के स्काउट डेन तथा 16 बटालियन कैंप्स ,आरपीएसएफ( रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड आसनसोल )में भी राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *