बराकर,ख़ास बात इंडिया : वार्ड 70 से तृणमूल प्राथी वकील दास ने अपने समर्थको के साथ चुनाव प्रचार करने रविवार वार्ड के बीड़ी डंगाल पोहुँचे। जहां उनके साथ वार्ड 70 के पूर्व पार्षद प्रेमनाथ शाव सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे। इस चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व पार्षद प्रेमनाथ शाव एवं प्रत्यासी वकील दास के समर्थकों के साथ स्थानीय लोगो की कहा सुनी शुरू हो गई। जहां स्थानीय लोगों ने उनसे कहा कि बीते 5 वर्षो में यहां जो बड़ी समस्याएं हैं उसपर पार्षद बिफल रहे। दो चार पानी के कनेक्शन के अलावा अभी यहां घरों में पेयजल का कोई कनेक्शन नही हुआ। वहीं जो सबसे बड़ी समस्या जल निकासी का उसपर भी कोई सफल कार्य नही हो पाया, पर मिला सिर्फ आश्वासन। स्थानीय लोगो ने कहा कि प्रति वर्ष बारिश में यहां इतना जल जमाव होता है कि पानी घरों में घुश जाती है। जिसकी आज तक कोई समाधान नही मिला। इस दौरान महिलाओं ने वोट मांगने आये पूर्व पार्षद प्रेमनाथ शाव एवं प्रत्यासी वकील दास को कहा कि सबसे पहले आप हमारी इस जलजमाव की समस्या को दूर करे। हम आप ही को हर बार पार्षद चुनेंगे। वहीं पूर्व पार्षद प्रेमनाथ शाव एवं प्राथि वकील दास ने लोगो की बातों को सुना एवं इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया वहीं अपने पक्ष में लोगो से वोट मांगने की अपील की। मौके पर स्थानीय लोगो मे चंदन पाल, मुकेश पंडित, सुभाष शाव सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

comic spiderman new comics releases 2025
manga guild free colored manga site