भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:शाहकुंड के पास शादपूर पोखर से एक लावारिस अवस्था में शाहकुंड पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। मृतक की पहचान दिनेश चौधरी की 30 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शी का कहना है की उक्त महिला की हत्या कर अपराधियों ने आत्महत्या का रूप देने को लेकर तालाब में फेक दिया है हालांकि घटना के बाबत थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों के द्वारा किसी भी प्रकार की लिखित आवेदन नहीं दी गई है।जिसके कारण पुलिस यूडी केस दर्ज कर सब को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।मृतक महिला की एक 9 वर्ष का लड़का है,महिला अपने मायके में रह कर अपना जीविका चला रही थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस इस घटना को लेकर जांच में जुटी हुई है कि यह हत्या है या आत्महत्या,तफ्शीश जारी है।
