गोमिया,ख़ास बात इंडिया:गोमिया प्रखंड के अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बडकी सिधावारा पंचायत के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र के रोला और भितिया गांव मे बीते एक सप्ताह पूर्व जंगली हाथियों ने क्षतिग्रस्त घरो का गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने पीडित परिवारों से मिलकर जायजा लिया ।वही गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो एवं वन विभाग के रेंजर सुरेश राम ने भुक्तभोगी परिवारों को आश्वत किया कि जल्द ही भुक्तभोगीयों के ध्वस्त मकानों व फसलों का वन विभाग से क्षतिपूर्ति का मुआवजा और पुर्ण रुप से ध्वस्त मकान के परिवारों को जिला उपायुक्त से बात कर अंबेडकर आवास के तहत लाभ दिलाने की बात कही। उसके उपरांत चतरोचट्टी पंचायत के मंगरो गांव मे लाखों की लागत से बनने वाली कब्रिस्तान के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण की आधारशिला विधिवत रुप से नारियल फोडकर रखी।मौके पर वन विभाग के रेंजर सुरेश राम, वनरक्षक विकास कुमार, कौलेश्वर रविदास, नारायण महतो, दिनेश महतो, जटलु महतो, जालेश्वर महतो, हेमलाल महतो, डालंचद महतो,पुरन महतो, सुंदर रविवास, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, एंव थाना के सदलबल मुख्य रुप से उपस्थित थे।
Related Articles
आसनसोल कोर्ट के सभी कर्मचारियों ने किया अपना कार्य बंद, काम-काज में हुई परेशानी
Spread the loveआसनसोल:संग्रामी जौथा मंच द्वारा अपनाए गए कार्य विराम कार्यक्रम के समर्थन में तथा न्यायालय की लंबे समय से लंबित समस्याओं के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल समेत आसनसोल जिला अदालत के तमाम कर्मचारियों ने सोमवार को पूरा दिन अपना कार्य बंद रखा। जिसके कारण कोर्ट से जुड़े काम-काज में लोगों को काफी परेशानी […]
सिलीगुड़ी:तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ द्वारा 1000 छठव्रती महिलाओं में साड़ी वितरण
Spread the loveसिलीगुड़ी,ख़ास बात इंडिया,मनोज शर्मा की रिपोर्ट: सुर्योपासना के पर्व छठ महापर्व के उपलक्ष मे दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस ने आज एक विशाल शिविर के माध्यम से 1000 छठव्रती महिलाओं को साड़ी वितरित की गई, इस अवसर पर जिला हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद ने छठ महापर्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते […]
केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से फुटबॉल का वितरण
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:Care Club Welfare Trust टीम की ओर से छातापत्थर के 39 नम्बर वार्ड में बच्चों के बीच फुटबॉल बितरण किया गयाा. मौके पर उपस्थित थे संस्था के संस्थापक प्रभात कुमार महतो, पवन तिवारी, प्रदीप कुमार,सुशांत माजी,बिरजू भुइयां, खेलकूद केक्षेत्र में प्रतिभा को निखारने का एक छोटा सा प्रयास. 00 Post Views: 1,036