समाचार

विधायक ने जंगली हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों का लिया जायजा

Spread the love

गोमिया,ख़ास बात इंडिया:गोमिया प्रखंड के अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बडकी सिधावारा पंचायत के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र के रोला और भितिया गांव मे बीते एक सप्ताह पूर्व जंगली हाथियों ने क्षतिग्रस्त घरो का गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने पीडित परिवारों से मिलकर जायजा लिया ।वही गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो एवं वन विभाग के रेंजर सुरेश राम ने भुक्तभोगी परिवारों को आश्वत किया कि जल्द ही भुक्तभोगीयों के ध्वस्त मकानों व फसलों का वन विभाग से क्षतिपूर्ति का मुआवजा और पुर्ण रुप से ध्वस्त मकान के परिवारों को जिला उपायुक्त से बात कर अंबेडकर आवास के तहत लाभ दिलाने की बात कही। उसके उपरांत चतरोचट्टी पंचायत के मंगरो गांव मे लाखों की लागत से बनने वाली कब्रिस्तान के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण की आधारशिला विधिवत रुप से नारियल फोडकर रखी।मौके पर वन विभाग के रेंजर सुरेश राम, वनरक्षक विकास कुमार, कौलेश्वर रविदास, नारायण महतो, दिनेश महतो, जटलु महतो, जालेश्वर महतो, हेमलाल महतो, डालंचद महतो,पुरन महतो, सुंदर रविवास, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, एंव थाना के सदलबल मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *