समाचार

खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह जलकर हुई खाक

Spread the love

गोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय कुमार साव की रिपोर्ट:बोकारो जिले के तेनुघाट डैम ऊपरी सड़क पर अचानक एक खड़ी स्कॉर्पियो गाडी देखते ही देखते आग लग गई।जिससे गाड़ी पूरी तरह से जल खाक हो गई। बताया जाता है कि जिस समय गाड़ी में आग लगी,उस समय उसमें कुछ बच्चे बैठे हुए थे। गाड़ी पर बैठे बच्चों को बचा लिया गया।जानकारी के अनुसार गिरिडह जिला अंतर्गत धनवार के करगली खुर्द निवासी मोहम्मद सिराज अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए तेनुघाट डैम आए हुए थे। उनकी जेएच 10 सी डी 9515 काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। जिसे देख अगल-बगल के लोगों ने हो-हल्ला किया और इसकी सूचना तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह को दी। उसके बाद दमकल की गाड़ी आई और आग पर काबू पाया गया,मगर तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है। उक्त बातों की जानकारी तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत सिंह ने दी।