आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आखिरकार घर वापसी हुई तृणमूल नेता और पूर्व बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर की।इस बार आसनसोल नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद गुलाम सरवर आठ सालों के बाद कांग्रेस में लौट आए।गौरतलब है कि कांग्रेस ने आज 50 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा की।
