आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: श्रमजीवी पत्रकारों से जुड़ा संगठन प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी पिछले कई वर्षों से उल्लेखनीय कार्य कर रहा है और सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर हिस्सा ले रहा है। इसी क्रम में रविवार को नई कार्यकारिणी कमिटी का ऐलान किया गया। एस बी गोराई रोड स्थित पार्टी के कार्यालय में हुई बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार हर्ष देव मुखोपाध्याय को पुनःअध्यक्ष के रूप में चुना गया,जबकि सेक्रेटरी जनरल के रूप में संजय सिन्हा का भी पुनः चुनाव किया गया।उपाध्यक्ष के रूप में राम कृष्ण चटर्जी,मेघदूत प्रसाद,मोहम्मद खुर्शीद आलम,प्रशांत सुर और गोपाल पासवान चुने गए।संयुक्त सचिव सौरोदीप्तो सेनगुप्ता,विश्वजीत शर्मा और ट्विंकल बरनवाल का चुनाव किया गया। उप सचिव बने वसीम खान और सौरव शर्मा। बिशु मंडल को पुनः पीआरओ बनाया गया।अधिवक्ता अमिताभ मुखर्जी को मुख्य कानूनी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया,जबकि एडवाइजर के रूप में कुमारेश मिश्रा का चुनाव किया गया।इस मौके पर सभी ने अपनी अपनी बातें रखीं।पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा के मामले में पत्रकारों को एकजुट होना होगा,क्योंकि पत्रकारों पर जिस तरह से हमले हो रहे हैं,वह दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनना बेहद जरूरी है।इस बाबत बहुत जल्दी ही एक पत्र केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की जाएगी।गौरतलब है कि प्रेस क्लब की ओर से अगले महीने बंगाल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021,सीजन -7का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है।
