समाचार

आसनसोल एआईएमआईएम अध्यक्ष दानिश अजीज पुल व्यवस्था पर भड़के

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट: आसनसोल सर्वे नंबर 529/B विवाद में रह चुका है यह पुल। 18करोड़ लागत से बना है,यह सबवे रेलवे लाइन के नीचे वाहनों की आवाजाही के लिए बनाया गया है। जो आसनसोल रेलपार अंचल और आसनसोल शहर को जोड़ता है। रेलवे अधिकारियों द्वारा सबवे को जनता के लिए खोले जाने से इलाके में खुशी का माहौल था । आम आदमी लंबे समय से इस भूमिगत मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे थे| लोगों में जितनी खुशी इस सर्वे को लेकर के थी अब उतना ही निराशा देखने को मिल रहा है | आसनसोल ए आई एम आई एम पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज का कहना है क्या आसनसोल वासियों के लिए स्मार्ट पुल/ सबवे बनाया गया था लेकिन मुझे आज लग रहा है इससे बेहतर पुराना पुल ही था उन्होंने यह भी कहा कि यहां पुल में पानी कितना जमा हुआ रहता है के लोगों को नमाज पढ़ने या मंदिर जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, उसके बाद दानिश अजीज ने बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी और टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो पर कहां के हो अपने आप कद्दावर नेता कहलाते हैं दरअसल वह गद्दार नेता है और साथ ही साथ कहां के यह पूरा का पूरा स्कैम है इस स्कीम में आसनसोल के डीआरएम भी मिले हुए हैं और यहां के मंत्री भी मिले हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *