आसनसोल,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट: आसनसोल सर्वे नंबर 529/B विवाद में रह चुका है यह पुल। 18करोड़ लागत से बना है,यह सबवे रेलवे लाइन के नीचे वाहनों की आवाजाही के लिए बनाया गया है। जो आसनसोल रेलपार अंचल और आसनसोल शहर को जोड़ता है। रेलवे अधिकारियों द्वारा सबवे को जनता के लिए खोले जाने से इलाके में खुशी का माहौल था । आम आदमी लंबे समय से इस भूमिगत मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे थे| लोगों में जितनी खुशी इस सर्वे को लेकर के थी अब उतना ही निराशा देखने को मिल रहा है | आसनसोल ए आई एम आई एम पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज का कहना है क्या आसनसोल वासियों के लिए स्मार्ट पुल/ सबवे बनाया गया था लेकिन मुझे आज लग रहा है इससे बेहतर पुराना पुल ही था उन्होंने यह भी कहा कि यहां पुल में पानी कितना जमा हुआ रहता है के लोगों को नमाज पढ़ने या मंदिर जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, उसके बाद दानिश अजीज ने बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी और टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो पर कहां के हो अपने आप कद्दावर नेता कहलाते हैं दरअसल वह गद्दार नेता है और साथ ही साथ कहां के यह पूरा का पूरा स्कैम है इस स्कीम में आसनसोल के डीआरएम भी मिले हुए हैं और यहां के मंत्री भी मिले हुए हैं.
Related Articles
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों को दिशा निर्देश
Spread the loveभागलपुरख़ास बात इंडिया: मतदाता सूची प्रेक्षक सह आयुक्त,भागलपुर प्रमंडल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलो के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण:2020 से संबंधित विभिन्न मुद्दो की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान:2022 अंतर्गत दावा एवं आपति संबंधी आवेदन दिनांक:30/11/2021 तक प्राप्त […]
गोमिया में व्यवसायियों को मिला फास्टेक प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र
Spread the loveगोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया में 16 सितंबर को खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं मानक प्राधिकार के निर्देश पर जिला समन्वयक रतन कुमार पांडेय द्वारा गुरुवार को गोमिया क्षेत्र के 39 खाद्य कारोबारी एवं खाद्य प्रतिष्ठानों के प्रतिभागियों के बीच फास्टेक परीक्षण का प्रमाण पत्र का वितरण किया गयाा. इस […]
जामताड़ा और नाला में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Spread the loveजामताड़ा,गौतम ठाकुर:जामताड़ा और नाला प्रखंड में किशोरी सशक्तिकरण हेतु वर्ष 2019 से संचालित उमंग परियोजना के तहत फूटबाल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच का आयोजन जामताड़ा के दुलाडीह मैदान और नाला के जसपुर मैदान में क्रमशः तरनी और बेवा तथा जसपुर और जबरदाहा की किशोरी टीम के बीच खेला गया| उक्त मैच में […]