बड़ी खबर

भागलपुर:दो दिवसीय युवा महोत्सव का होगा आयोजन,युवा कलाकारों को मिलेगा मौका

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से 23 एवं 24 को DRCC अर्थात जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र,बरारी में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।जिला स्तरीय युवा महोसत्व-2021 में प्रदर्श कला एवं चाक्षुष कला के विभिन्न विधाओं के प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे,जिसमे 15-35 वर्ष आयु वर्ग के युवा कलाकार भाग ले सकते है।प्रदर्श कला प्रतियोगिता, जिसमे भाग लिया जा सकता है,से संबंधित विवरणी निम्नवत है:-
1.समूह गायन (संगत कलाकार सहित 10 कलाकार)
2.समूह लोक नृत्य (संगत कलाकार सहित 20 कलाकार),नृत्य, गायन एवं वाद्य वादन पारंपरिक होंगे।
3.एकांकी नाटक (अधिकतम 12 कलाकार,भाषा:हिंदी)
4.शास्त्रीय नृत्य यथा:कत्थक, ओडिशी,भरत नाटयम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी (संगत कलाकार सहित 05 कलाकार)
5.शास्त्रीय गायन(संगत कलाकार सहित 03 कलाकार)
6.शास्त्रीय वादन(एकल)यथा:सितार,गिटार, तबला,बांसुरी,वीणा, मृदंगम (संगत कलाकार सहित 03 कलाकार)
7.हारमोनियम वादन(सुगम):एकल
8.वक्तृता(हिंदी/अंग्रेजी):एकल
9.लोक गाथा गायन
10.लोक गीत
11.सुगम संगीत
12.वायलिन वादन, सारंगी वादन,सरोद वादन,शहनाई,पखावज,ध्रुपद-धमार आदि
(सभी प्रतियोगी अपना वाद्य यंत्र साथ लाएंगे)
चाक्षुष कला प्रतियोगिता,जिसमे भाग लिया जा सकता है,से संबंधित विवरणी निम्नवत है:-
1. चित्रकला
2.हस्त शिल्प
3.मूर्तिकला
4.फोटोग्राफी
जिला सामान्य शाखा द्वारा जानकारी दी गई है की उक्त वर्णित विद्यायो में भाग लेने हेतु इच्छा रखने वाले 15-35 वर्ष के प्रतिभागी विहित पत्र में आवेदन(आधार कार्ड की छायाप्रति सहित ) दिनांक:-22.12.2021 तक जिला शिक्षा पदाधिकारी,कार्यालय में कार्यालय अवधि के दौरान जमा कर सकते है।उक्त वर्णित विद्यायो में प्रथम स्थान पर निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को जनवरी माह में सहरसा जिला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोसत्व में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त होगा।जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल संचालन के मद्देनजर जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियो यथा:नगर आयुक्त,प्रबंधक जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र,जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य को निर्धारित कार्यो के सम्यक निर्वहन का दिशा निदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *