नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव गुरुवार को शादी के सात फेरों के बंधन में बंध गए। तेजस्वी यादव की शादी उनकी पुरानी मित्र राजश्री से हुई है।शादी को पूरी तरह से गुप्त रखा गया. बता दें कि इस शादी की जानकारी प्रसाद यादव की बहन ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी थी. ये शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के फार्म हाउस में हुई, जो दिल्ली के सैनिक फार्म में है।शादी की बात की जाए तो शादी को लेकर सुरक्षा के पूरे चाक-चौबंद के गए थे. शादी में मीडिया की एंट्री भी पूरी तरह से बैन थी.। इसके साथ ही इसके साथ ही दो लेयर की सिक्योरिटी भी लगाई गई थी. सिर्फ करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोगों को ही एंट्री थी. बताया जा रहा है कि शादी में कुल 50 लोग ही शामिल हुए. वीआईपी गेस्ट की बात की जाए तो वीआईपी गेस्ट में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और युवा नेता अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे।(साभार)
