बांका,ख़ास बात इंडिया:बांका जिला के नक्सल प्रभावित बेलहर प्रखंड के 18 पंचायतों के 227मतदान केन्द्रों पर 10वे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया । बेलहर प्रखंड के 18 पंचायतों तथा 2 जिला परिषदों के लिए कुल 1948 प्रत्याशियों का भाग्य EVM एवं बैलट बॉक्स में बंद हो गया । बेलहर प्रखंड में बांका जिला के दशवां और अंतिम चरण में 67.285% मतदान हुआ ।इस चुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा ली ।मतदाता पड़रिया देवी ,मतदाता विजय कुमार पंडित ने कहा की जो पंचायत में विकास के लिए अच्छे कार्य करेंगे, तथा विकास निस्वार्थ होकर करेगें इन्हीं को हमने मतदान किया है । पंडित धरती थान , रांगा पंचायत बेलहर नक्सल प्रभावित होने के कारण 7 बजे से लेकर 3 बजे तक ही मतदान हुआ ।बेलहर प्रखंड मे महिलाओं ने 72.65%तथा पुरुषों ने 61.92% मतदान किया है ।महिलाओं ने बढकर मतदान करना पंचायतों मे एक बडी परिवर्तन का प्रतीक माना जा रहा है ।
