समाचार

ग्यारह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन आइसा ने तिलकामांझी यूनिवर्सिटी को सौंपा

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया,तनवीर हुसैन एवं जयंत शर्मा की रिपोर्ट:आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने11 सूत्री मांगों को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रति कुलपति के नाम से ज्ञापन लेकर मिलने गए थे लेकिन वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे और वहां के पीए और कर्मचारी से पूछा जाता है तो कोई जवाब नहीं देते हैं आखिर विश्वविद्यालय यह कैसे चलेगा ढुलमुल रवैया से कुलपति ऑफिस में उसकी पीए मजलिस करते है, वहां पर उससे पूछा जाता है तो वह जवाब नहीं देते है ,ऐसे विश्वविद्यालय चलेगा और प्रेस बयान जारी करते हुए आइसा विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कहा विश्वविद्यालय मैं कोई अधिकारी ही नहीं रहते हैं, तब किस से छात्रों की समस्या को सुनाया जाए और किससे बात किया जाए ना ही कुलपति ऑफिस में रहते हैं ना प्रति कुलपति ऑफिस में रहते हैं आखिर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की समस्या पर किससे बात किया जाएगा आखिर इस यह कब तक चलेगा बिना अधिकारी का कैसे चलेगा बिहार सरकार एवं राज्यपाल जवाब दें बिना अधिकारी का विश्वविद्यालय कैसे चला रही है जो विश्वविद्यालय में कोई कामकाज ही नहीं होता है तो विश्वविद्यालय सिर्फ बंदरबांट एवं रूट का अड्डा बना के रखा गया है सिर्फ वसूली करने के लिए दलाल माफिया कुलपति को विश्वविद्यालय में प्रभारी बनाकर भेजा जाता है सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने के लिए विश्वविद्यालय में कुलपति बन कर आते हैं जो कि कोई काम का नहीं होता है और जो कुलपति बना कर भेजें जाते हैं कि कोई विश्वविद्यालय काम नहीं करें सिर्फ विश्वविद्यालय को लूटने वाला काम करें विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण कैसे बने उस पर कोई काम नहीं विश्वविद्यालय में क्लास कैसे हो उस पर कोई काम नहीं विश्वविद्यालय में परीक्षा समय पर हो , और विश्वविद्यालय में शिक्षक एवं छात्रों की सुरक्षा कोई गारंटी नहीं है कब किस पर क्या हो जाएगा उस पर कोई काम नहीं आखिर यह विश्वविद्यालय में हो क्या रहा है यह विश्वविद्यालय में अब नहीं होने दिया जाएगा अगर बिहार सरकार एवं राज्यपाल विश्वविद्यालय में स्थाई एवं लोकल ऑफिस में बैठने वाला नहीं भेजते हैं तो विश्वविद्यालय छात्र संगठन आइसा लगातार छात्रों से संपर्क कर रही है और विश्वविद्यालय में जोरदार तरीके से तेज आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार बिहार जिसका जिम्मेदार बिहार के मुखिया नीतीश कुमार एवं राजपाल फागू चौहान जिम्मेदार होगा! और आगे आइसा सह संयोजक अंबुज आनंद ने कहा जबसे बिहार के राज्यपाल फागू चौहान बने हैं तब से बिहार के विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार एवं लूट का अड्डा बना हुआ है हर साल घोटाला हर एक विभाग में विश्वविद्यालय के हो रहा है जिसका जिम्मेदार बिहार के राजपाल फागू चौहान है आए दिन बिहार के विश्वविद्यालय के रोज के अखबारों में दिख रही है घोटाला ही घोटाला जिसका सरदार है बिहार के राज्यपाल है जब से राज्यपाल बने हैं तब से बिहार के विश्वविद्यालय के कुलपति यूपी से उठाकर भ्रष्ट एवं दलाल कुलपति को नियुक्ति करते हैं जो कि विश्वविद्यालय में सिर्फ लूट घोटाला करने वाले को बढ़ावा कुलपति ही देते है,यह कुलपति नहीं चलेगा यूपी मॉडल कुलपति बिहार में नहीं चलेगा जो कि बिहार के उच्च शिक्षण संस्थान को बर्बाद करने वाले राजपाल नहीं चाहिए ! ज्ञापन सौंपने में शामिल आइसा नेता अंबुज आनंद, सुमन कुमार यादव, अंगद कुमार, दिलीप कुमार सिंह, हेमंत कुमार, इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *