आसमान से एक विशालकाय आफत पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रही है। यह एक एस्टेरॉयड है। जिसका नाम 4660 Nereus है, जो फ्रांस के एफिल टावर से भी बड़ा है। इस एस्टेरॉयड के इस सप्ताह के अंत में धरती के बेहद पास पहुंचने की संभावना है। अमेरिकी अंसतरिक्ष एजेंसी नामा ने इस क्षुद्रग्रह को खतरनाक बताया है। कहा कि 4660 Nereus के 11 दिसंबर को पृथ्वी की कक्षा से गुजरने की आशंका है। यह धरती के वायुमंडल में प्रवेश नहीं करेगा।(साभार)
