समाचार

कुल्टी:ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास

Spread the love

कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी ट्राफिक पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के समापन पर नियामतपुर बायपास मोड़ पर डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी ने कहा कि मोटर साईकिल चलाते बक्त सावधानि पुर्बक रहना है तीन सवारी नही चले और मोटरसाइकिल पर बैठे लोग हेलमेट अवश्य  पहने अगर बच्चे भी तो उसे भी हेलमेट दें इस अवसर पर डिसीपी ट्राफिकआनन्द राय ने कहा कि पिछले एक बर्ष मे सड़क हादसे में 300 सो लोगो की मौत हुई हैं उन्होंने कहाकी गाड़ी धीरे और  ट्रफिक नियम को देखते हुए ड्राइविंग करे और बाएं तथा दाये और आगे की ओर ध्यान दे साथ ही साथ लुकिंग ग्लास पर नजरे रखें इस अवसर पर् नियामतपुर में हुईं सड़क हादसे में 3 लोग को जान गंवानी पड़ी।उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय ट्राफिक नियम की पालन करने की अपील की।इस अवसर पर कुल्टी ट्राफिक ओसी सुभेन्दु चैटर्जी ने अतिथियों को बुके देकर सम्मनि किइस अवसर पर एसीपी ट्रफिक सुकांतो बैनर्जी एसीपी उमर अली मोल्ला कुल्टी आई सी अंजन राय न्यामतपुर आईसी अमित हल्दर   सहित अन्य पुलिस अधिकारी गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन खँडकार इनामुलहक ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *