आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: ‘मैं दिल की गहराइयों से आसनसोल नगर निगम और आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मेरे अनुरोध पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा ए डी डी ए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने मां घाघर बूढ़ी मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है.’ ये कहना है विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद का.आज पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने अपना उद्गार व्यक्त किया.ज्ञात हो कि मां घाघर बूढ़ी मंदिर का मुयायना करने के दौरान देखा कि मंदिर की हालत बेहद खराब है.तत्पश्चात उन्होंने मीडिया के माध्यम से नगर निगम और ए डी डी ए से मांग की कि मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाए.आखिरकार निगम प्राधिकरण दोनो सक्रिय हुआ और 72 घंटे के अंदर ही मंदिर के मुख्य पुजारी सिद्धार्थ चक्रवर्ती को स्टीमीट थामा दिया.कृष्णा प्रसाद ने कहा कि जीर्णोद्धार में उनका भी योगदान रहेगा.
