गोमिया,ख़ास बात इंडिया:गोमिया प्रखंड अंतर्गत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पलिहारी गुरुडीह पंचायत के पंचायत भवन मेंसजा जनता दरबार।2 दिसंबर को सैकड़ों महिला-पुरुष ने जनता दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा। बैठक में मुख्य रूप से गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो एवं सीडीपीओ अलका रानी मौजूद थी।मौके पर विधायक ने समस्याओं का त्वरित निष्पादन करते हुए मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए विधायक ने अपने हाथों से ईश्रम कार्ड, वृद्धा पेंशन एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया वही कार्यक्रम में जनता के लिए लगे सभी स्टाल का निरीक्षण भी किया।मौके पर पंचायत की निवर्तमान मुखिया ललिता देवी, आजसू प्रवक्ता बबलू तिवारी, केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, समाज सेवी दुलाल प्रसाद, संदीप स्वर्णकार,रहित यादव, महेंद्र पासवान, प्रमोद स्वर्णकार,बंटी पासवान, राजू पासवान समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
