बड़ी खबर

समाजसेवी कृष्णा प्रसाद की मांग का हुआ असर,आसनसोल नगर निगम और एडीडीए हुआ सक्रिय

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:प्रसिद्ध घाघर बूढ़ी मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर आवाज उठाने वाले समाज सेवी कृष्णा प्रसाद की मेहनत आखिरकार रंग लाई.आसनसोल नगर निगम और आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण रेस हो गया है.गुरुवार को नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी ने मंदिर के मुख्य पुजारी सिद्धार्थ चक्रबर्ती से संपर्क किया और स्टीमीट थमा दिया.ये मंदिर के मरम्मत के कार्य का ग्रीन सिग्नल है जो कृष्णा प्रसाद के आवाज उठाने के बाद ही संभव हुआ है.ज्ञात हो की बुधवार को वह मंदिर गए और मुआयना किया तो देखा कि मंदिर की स्थिति बेहद खराब है.करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े इस मंदिर की स्थिति को देखकर वह बेहद दुखी हुए और प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया.आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई.उन्हें कांग्रेस और भाजपा सहित विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों और श्रद्धालुओं का समर्थन भी मिल गया.मंदिर के पुजारी सिद्धार्थ चक्रबर्ती ने ख़ास बात इंडिया को बताया कि कृष्णा प्रसाद द्वारा मांग किए जाने के बाद ही नगर निगम और विकास प्राधिकरण रेस हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *