समाचार

ढोलबज्जा में, जमीन कब्जा कर घर बना रहे महादलित परिवार हटने को तैयार नहीं

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:नौगछीया ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के महादलित टोला समीप राजेश कुमार की 80 डिसमिल जमीन को कब्जा कर घर बना रहे दर्जनों महादलित परिवार हटने को तैयार नहीं हैं । जमीन खाली करने से पहले कब्जाधारियों ने पहले भूमिहीन परिवारों को जमीन देकर बसाने की मांग सरकार से कर रहे हैं । पुराने पर्चा धारी रिंकू देवी ने बताया कि- हमलोग ढोलबज्जा महादलित टोला का स्थाई निवासी हैं. भूमिहीन होने के कारण 12 साल पहले पांच लोगों को बासगीत पर्चा मिला है. जिसमें रिंकू देवी को 8 डिसमिल, सकुनी देवी, पिंकी देवी, बिजली देवी व प्रमिला देवी को 5-5 डिसमिल जमीन की पर्चा मिला है । इसके अलावे करीब 25 ऐसे भूमिहीन महादलित परिवारों हैं, जिन्होंने अंचल कार्यालय का चक्कर काटते-काटते जब किसी से कोई मदद नहीं मिली तो परेशान होकर इस जमीन को भू-दान की जमीन समझ कर जमीन को कब्जा कर घर बना रहे हैं । मीडिया से मुखातिब संजीव कुमार, बिलास राम, मोती राम, बिपिन राम, राजेश राम, सिकेंद्र राम, मुन्ना, संजय, ढोढ़ाय व अखिलेश राम ने बताया कि- “हमलोगों को बसने के लिए जमीन नहीं है , सरकार हमलोगों को जमीन देनहीं दिया तो हम सब कहीं नहीं जायेंगे चाहे जो हो जाय ” महादलित परिवारों ने आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होने की भी बात बताई है । वहीं जमीन कब्जा कर घर बना रहे मुन्ना राम की पत्नी रानी देवी व राजेश राम की पत्नी ने बताई कि- प्लास्टिक की छत्ती व कपड़ा से घेर कर, जिस जमीन पर हम दोनों ने घर बनाई हैं. उस घर में मंगलवार की अहले सुबह करीब 3:00 बजे पांच की संख्या में आए अज्ञात लोगों ने आग लगा दी । आग की चिंगारी देख जब शोर मचाया तो सभी लोग दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले । अंधेरा होने के कारण किसी को पहचान नहीं पाया गया। देर शाम रानी देवी ने ढोलबज्जा थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया कर रहे थे । वहीं जमीन मालिक विन्देश्वरी प्रसाद जायसवाल के बेटे राजेश कुमार ने बताया कि- उक्त जमीन मेरा रजिस्ट्री व खतियानी है । जो 1953-54 ईस्वी में भूदान हुआ था, 1961 में रजिस्ट्री व 1977-78 ईस्वी में खतियान मेरे दादा जी स्व० जगरूप प्रसाद के पुत्र सरयुग प्रसाद जायसवाल के नाम से बना है । जिन पांच महादलित परिवारों का पहले पर्चा बना है, उसमें जमीन मालिक जगरनाथ प्रसाद भगत के बेटे सरयुग प्रसाद भगत हैं । जिसका मामला डीएम, डीसीएलआर, एडीएम व सीओ के साथ अन्य पदाधिकारियों के नजरों में है । उस पांच पर्चा धारियों के अलावे भी दर्जनों महादलित परिवारों ने जबरदस्ती मेरे जमीन को कब्जा कर घर बना रहे हैं । वहीं आगजनी के बारे में पूछा गया तो राजेश कुमार ने बताया कि- इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हम तो अपने कागजातों को लेकर कानून के साथ खड़े होकर न्याय की मांग कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *