कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी थाना के नवनियुक्त प्रभारी अंजन राय को कुल्टी युवा तृणमूल कांग्रेस के तरफ से पुष्प गुच्छ देकर एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।साथ ही युवा तृणमूल द्वारा मिष्ठान्न भी दिया गया।युवा तृणमूल नेता अफरोज खान और थाना प्रभारी के साथ युवा तृणमूल सदस्यों की उपस्थिति में व्यवस्था और समस्या को लेकर बातचीत हुई। इस मौके पर युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे |

account trading platform buy-accounts-shop.pro
account acquisition https://buy-accounts.live