समाचार

रोते-रोते शहीद विनोद यादव के परिजनों की आंखों के सूख गए आंसू

Spread the love

गोमिया,ख़ास बात इंडिया:मुख्यमंत्री साहब अभी तक चीर निद्रा से अभी तक जागे नही। शहीद विनोद यादव की मां ने बताया बेटे के शहीद होने के बाद उनके पति विशेश्वर यादव की भी मृत्यु हो गई। चार बेटे और दो बेटियां है शहीद हो चुका बेटा ही घर चलाता था। उसके चले जाने के बाद परिवार काफी मुसीबतों का सामना कर रहा है खेती-बाड़ी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।तेनुघाट घरवाटाडं निवासी शहीद विनोद यादव की पत्नी अंजू देवी ने नम आखो से बताया उनके पति की वीरगति प्राप्त होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं सुबोध कांत सहाय उनके घर पर आए थे उन्होंने वादा किया था कि नियोजन पर नौकरी , एक पेट्रोल पंप एवं सहायता राशि देने की बात कही थी मगर अभी तक कुछ मिला नहीं। सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते काटते थक चुकी है मगर बाबुओं के कान में जूं तक नहीं रेंगती।अंजू देवी ने कहा कि 2011 सीआरपीएफ 74 बटालियन धनबाद के सिन्दरी में उनके पति विनोद यादव ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी और छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के बुरकापाडा हमले में 4 अप्रैल 2014 को शहीद हो गए थे।गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पारिवारिक स्थिति को देखते हुए शहीद के बच्चों को तेनुघाट डीएवी में पढ़ने लिखने में मदद की उन्हें लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास भी गए विधानसभा में भूख हड़ताल भी की मगर कहीं कुछ सुनवाई नहीं हो रही है।

29 Replies to “रोते-रोते शहीद विनोद यादव के परिजनों की आंखों के सूख गए आंसू

  1. HSBC’s equity release is tailored for homeowners access the value tied up in their property. If you want to support family members, HSBC provides a regulated solution with options to remain in your property. Their experienced advisors can walk you through the process with clarity.

  2. Home equity release may provide the financial support you’ve been looking for. Learn how to tap into the equity tied up in your home without having to move.

  3. Discover how a homeowner loan can help you obtain the money you need without parting with your home. Compare lenders and customise a plan that fits your needs.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *